उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने राम मंदिर और सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इस वीडियो को शूट करने में मदद की थी। फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपी का वीडियो सामने आने पर लोगों ने आक्रोश जताया था और पुलिस में शिकायत की थी।
बता दें कि वीडियो में आरोपी युवक राम मंदिर और सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिख रहा था, आरोपी कह रहा था, “हम राम मंदिर तोड़ेंगे और फिर से बाबरी मस्जिद बनाएंगे.” साथ ही और भी कई आपत्तिजनक बातें कही हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने जमकर आक्रोश जताया था।
आरोपी इरशाद अहमद ने 25 जनवरी को अपनी फेसबुक आईडी पर यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बातें कर रहा था और हिंदू धर्म को गाली दे रहा था। साथ ही राम मंदिर तोड़कर बाबरी बनाने की बात भी कह रहा था। इसकी शिकायत हिंदू संगठनों ने पुलिस से की थी। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि उसने यह वीडियो अपने ही मोहल्ले के रहने वाले भूरे की छत पर बनाया था और वीडियो बनाने में अजमल ने भी उसका साथ दिया था। वीडियो बनाने के बाद ही उन्होंने इसको अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था।
टिप्पणियाँ