देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। गणतंत्र दिवस का थी विकसित भारत और भारत लोकतंत्र की जननी रखा गया है। इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए 13000 विशेष अतिथियों को बुलाया गया है। कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत 10:30 शुरू होगी, जो कि 90 मिनट तक चलेगी।
खास बात ये है कि अब तक परेड की शुरुआत सैन्य बैंड के साथ होती आई है, लेकिन इस बार देशभर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का आगाज करेंगी। लेकिन, इन सभी कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले पारंपरिक तौर पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वज फहराएंगे। राष्ट्रगान के बाद 105-एमएम इंडियन फील्ड गन के साथ 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद 105 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 IV हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर उपस्थित दर्शकों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में हताहत हुए नागरिकों के लिए अमेरिका ने इजरायल के साथ चैनल स्थापित किया
फ्रांसीसी बल भी परेड में लेंगे हिस्सा
इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग पास्ट होगा। 30 सदस्यीय बैंड दल का नेतृत्व कैप्टन खुरदा करेंगे। इसके बाद 90 सदस्यीय मार्चिंग दल होगा, जिसका नेतृत्व कैप्टन नोएल करेंगे। एक मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान और फ्रांसीसी वायु तथा अंतरिक्ष बल के दो राफेल लड़ाकू विमान सलामी मंच से आगे बढ़ते समय टुकड़ियों के ऊपर उड़ान भरेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। पूरी दिल्ली में 70,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। केवल कर्तव्य पथ पर और उसके आसपास 14,000 कर्मियों को तैनात किया गया है। परेड में इस बार 77,000 आमंत्रित लोगों के आने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ