इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने इजरायल के साथ मिलकर एक चैनल बनाया है। ताकि युद्ध में इजरायली सेना के हमलों में मारे गए नागरिकों, घायलों और नष्ट की सुविधाओं को लेकर चर्चाएं की जा सकें। इसकी शुरुआत इसी माह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और इजरायली युद्ध कैबिनेट की बैठक के बाद की गई।
दरअसल, ब्लिकंन गाजा में इजरायली हमले को लेकर लगातार आ रही चिंताजनक रिपोर्टों को लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद इसकी शुरुआत की गई। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, महीने की शुरुआत में अपने इजरायली दौरे के दौरान ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट के साथ बैठक की थी। इसी दौरान उन्होंने इजरायली पीएम से कहा था कि वाशिंगटन जानना चाहता है कि जब कभी हमलों की खबर आती है तो किस तरह के रिस्पॉन्स होते हैं। इसी के बाद इस संवाद चैनल की शुरुआत हुई।
हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे अब तक गुप्त ही रखा गया है। अब इस मामले को लेकर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इजरायली हमले के कारण फिलिस्तीनी नागिरक मारे जा रहे हैं, जिससे अमेरिका पर दबाव बढ़ रहा है और यही कारण है कि इस चैनल की स्थापना करनी पड़ी। गाजा के स्वास्थ्य मत्रालय का दावा है कि इजरायली हमले में अब तक 25000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लाखों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि पिछले साल अक्टूबर के मध्य से अब तक गाजा में आने वाले अधिकांश सहायता से लोग वंचित रहे हैं। इसके साथ ही 62000 से अधिक लोगों के लिए पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था नहीं हो सकी। नागरिकों की दुर्दशा को कम करने में इजरायल विफल रहा है और ये वाशिंगटन की हताशा को दिखाता है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas war: गाजा में संयुक्त राष्ट्र के शेल्टर पर हमला, आरोप इजरायल पर, IDF ने शुरू की जांच
कैसे काम करता है ये संवाद चैनल
इस कम्युनिकेशन चैनल को लेकर जानकारी देते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इस चैनल के जरिए गाजा में होने वाली हर एक्टिविटी को वाशिंगटन उठाता है, जिसके बाद इजरायल मामले की जांच करता है और उसके बारे में वाशिंगटन को रिपोर्ट करता है। जैसे कुछ मामलों को लेकर इजरायल ने ये माना है कि उन्होंने गलतियां की हैं। हालांकि, अमेरिकी अधिकारी ने इजरायल की उस कथित गलती का खुलासा नहीं किया।
इस चैनल के बनने के बाद से अमेरिका ने एक तरह से इजरायल के लिए जबावदेही तय कर दी है।
टिप्पणियाँ