पश्चिमी यूपी में रामोत्‍सव से बौखलाए कट्टरपंथी, बरेली-अलीगढ़ में रामभक्‍तों पर किए हमले, कई गिरफ्तार

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली/ अलीगढ़। श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से प‍श्चिमी उत्‍तर प्रदेश में कट्टरपंथियों की बौखलाहट खुलकर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर हिन्‍दुओं के खिलाफ जहर उगला जा रहा है और विरोध पर रामभक्‍तों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। बरेली में अमर्यादित पोस्‍ट के विरोध पर विहिप नेता को चाकू घोंप दिया गया। अलीगढ़ में मुस्लिम भीड़ ने सड़कों पर हथियार लहराए। ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज की हैं। बरेली और अलीगढ़ में यासीन, अलाउद्दीन, सफी मोहम्‍मद और सलीम सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बरेली में इस्‍लामिक कट्टरपंथी यासीन ने राम मंदिर पर इस्‍लामिक झंडा लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। यहां थाना फरीदपुर क्षेत्र में आपत्तिजनक व्‍हाट्सएप स्‍टेटस लगाए जाने से हिन्‍दू संगठन गुस्‍से में आ गए। विश्‍व हिन्‍दू परिषद के फरीदपुर नगर अध्‍यक्ष सोमपाल राठौर ने इसका विरोध किया तो कट्टरपंथी यासीन ने बीच राह उन पर हमला कर दिया। उनके पेट में सरेआम चाकू घोंप दिया। घायल विहिप नेता को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी रामसेवक ने बताया कि यासीन के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरेली के थाना सिरौली इलाके में रामोत्‍सव मना रहे रामभक्‍तों पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। सिरौली कस्‍बे के मोहल्‍ला घेर में रहने वाले वरुण रस्‍तोगी ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ मिलकर रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की खुशी में रामोत्‍सव मना रहे थे तो मुस्लिम भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में रस्‍तोगी दंपति और उनके बच्‍चे घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में शावेज, वसीम, सुहेल, कय्यूम, दानिश, सहाना के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सिरौली राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद से हमलावर फरार हैं। उनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

इसके अलवा बरेली में मोहम्‍मद समद नाम व्‍यक्ति ने अपनी इंस्‍टाग्राम आईडी से श्रीराम मंदिर को लेकर भड़काऊ पोस्‍ट की। समद ने अपनी पोस्‍ट में सिर धड़ से अलग करने की बात भी लिखी। इसे लेकर हिन्‍दू संगठनों में रोष है। विहिप नेता हिमांशु ने पटेल ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से कर कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं बरेली जिले में आंवला इलाके में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी का मामला सामने आने से हिन्‍दू संगठनों में उबाल है। बजरंग दल के नगर संयोजक आशीष पाठक की शिकायत पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है।

कुछ ऐसा ही मामला अलीगढ़ में सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के विरोध पर मुस्लिम भीड़ ने हथियारों से लैस होकर सड़कों पर आ गई। घटना थाना मडराऊ क्षेत्र के पाली रजापुर गांव में हुई। गांववालों ने पुलिस को बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्‍ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे थे। विरोध पर हमले की कोशिश की गई। एसपी देहात अलीगढ़ पलाश वंसल के मुताबिक, मामले में सलमान, अलाउद्दीन, परवेज, सलीम, सफी मोहम्‍मद समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अलाउद्दीन, सफी, सलीम सहित चार लोग गिरफ्तार हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News