Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम के दर्शन की नई टाइमिंग जारी, जानें कब कर सकेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हर तरह की सुविधा देने का निर्देश दिया है।

Published by
Kuldeep singh

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के कपाट आम जनमानस के लिए खोल दिए गए। लेकिन, इसका असर ये हुआ कि भक्तों की बेतहाशा भीड़ रामलला की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने एक बार फिर से दर्शन को लेकर नई टाइमिंग्स जारी की है।

नए समय के अनुसार, आज (25 जनवरी 2024) सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भगवान राम लला के दर्शन किए जा सकेंगे। इस बीच भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री परिवहन, नगर विकास और पुलिस डिपार्टमेंट के बीच तालमेल के साथ ही दूसरे राज्यों से भी संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया है। यहीं नहीं अयोध्या के लिए चलने वाली अतिरिक्त बसों के संचालन को भी फिलहाल रोक दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir : राम मंदिर को एक दिन में मिला तीन करोड़ 17 लाख रुपए का दान 

इस बीच मुख्यमंत्री ने मंगलवार को श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ सभी प्रकार के हालातों का जायजा लिया। साथ ही सभी विभागों को श्रद्धालुओं की हर तरह से सुरक्षा और मदद करने का भी आदेश दिया। बैठक में सीएम योगी ने अयोध्या जिला प्रशासन ने आसपास के जिलों से संवाद स्थापित करने और जो श्रद्धालु पूजन कर चुके हैं, उनकी वापसी की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है।

इसे भी पढ़ें: ‘राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक’

श्रद्धालुओं से भी सीएम ने किया निवेदन

राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुरोध किया है कि भीड़ लगने से बचाने के लिए सभी भक्त एक कतार में लगकर दर्शन करें। साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए धीमी आवाज में राम धुन बजाने का भी आग्रह किया है।

Share
Leave a Comment