बरेली। अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी के बरेली में रामोत्सव मना रहे रामभक्तों पर हमले की घटना सामने आई है। देवस्थान पर रामलला की पूजा-अर्चना कर रहे लोगों पर अनवार, नन्हे, रफीक, कदीर ने जमकर पथराव किया। धमकी दी कि 10 मिनट का समय सही से मिल जाए तो हिन्दुओं को काट देंगे। घटना से इलाके में तनाव है। मामला सामने आते ही पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुट गई है। केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
मिश्रित आबादी वाले लक्षमियापुर हरवंशपुर गांव में हिन्दू पक्ष उत्पीड़न के पहले भी मामले सामने आते रहे हैं। कई बार पुलिस की सक्रियता से टकराव टल गया। गांववालों ने पुलिस को बताया कि सोमवार हिन्दू पक्ष के लोग धार्मिक स्थान पर भगवान रामलला की पूजा-अर्चना कर रहे थे। गांव में रामायण पाठ चल रहा था और दीप जलाकर दीपावली मनाई जा रही थी। अचानक मुस्लिम पक्ष के अनवार, नन्हे, रफीक, कदीर वहां पहुंचे और पूजा कर रहे लोगों पर पथराव कर दिया।
हमलावरों ने धमकी दी कि मौका मिलते ही हिन्दुओं को निपटा देंगे। हमले से लोगों में भगदड़ मच गई। हमले की वजह से पूजा-पाठ में अवरोध पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पुलिस तुरंत गांव पहुंच गई और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी भोजीपुरा जगत सिंह ने मीडिया को बताया है कि शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। गांव में शांति है।
टिप्पणियाँ