अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुजरात स्थित कर्णावती (अहमदाबाद) समेत देश भर में एक धार्मिक और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा देश जब राममय बन गया हो तो मोदी जी का गुजरात इससे कैसे खुद को अलग कर सकता है? पूरा गुजरात राम मय होकर भक्ति के और हिन्दुत्व के रंग से रंग गया था। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हिन्दुत्व की लहर उभरकर ऐसे सामने आई, जैसे कि सनातनी हिन्दुओं ने अपनी शक्ति और भक्ति दोनों का एक साथ परिचय करवाया हो। एक तरफ अयोध्या में प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा विधि सम्पन्न की और दूसरी तरफ पूरे देश और गुजरात मे भी फटाखे फोड़, दिया जला के राम लला का भव्य स्वागत किया गया।
गुजरात का हर गाँव, शहर और गली भगवे रंग से रंगे हुए नज़र आए। बड़े पैमाने पर सोसायटीओ में रामधुन, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पठन का आयोजन किया गया। कुछ सोसायटीओने राम मंदिर बनाकर पूजा की तो अहमदाबाद में बड़े बड़े क्लबो में भगवान राम और मंदिर की बड़ी बड़ी रंगोली तैयार की गई। क्लबों में प्राण प्रतिष्ठा विधि को लाइव देखने का प्रबंध भी किया गया। कई सोसायटीओं में भी लाइव प्रसारण देखने के आयोजन किए गए। सुबह से ही कई जगहों पर रामभक्ति शुरू हो गई थी और शोभायात्रा भी निकाली जा रही थी। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
इसे भी पढ़ें: ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है राम मंदिर’’- योगी आदित्यनाथ
मंदिरो में भी रामलला की मूर्ति का पूजन के साथ ही छप्पनभोग कराए गए। सरकारी कचहरियों में दोपहर 2-30 बजे तक की छुट्टी कर दी गई थी। कई स्कूल-कॉलेज ने भी आज छुट्टियां दे दी थी तो दूसरी और व्यापारियो ने भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निहारने के लिए दोपहर तक दुकाने औऱ ऑफिस बंध रखे थे। मुख्य मार्गो पर कर्फ्यू जैसा माहौल दिख रहा था। वही खुद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अहमदाबाद के शीलज विस्तार में नागरिकों के साथ प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कवरेज देखने को सहभागी हुए।
अहमदाबाद की बात करें तो शहर में कई जगह पर देर रात तक भगवान राम की भक्ति से जुड़े हुए कार्यक्रम चलते रहे। कई राम भक्तो में उनके घर और आंगन को रोशनी से सजाने के साथ साथ घर मे दीपक जलाकर 500 साल बाद अयोध्या लौटे श्रीराम का भव्य स्वागत किया।
वीएचपी ने हर एक मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए
वीएचपी के गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने पांचजन्य से बातचित करते हुए कहा कि, वीएचपी ने हर मंदिर में लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की। गुजरात मे 1 करोड़ 24 लाख लोगों से वीएचपी ने घर-घर संपर्क किया था और आज वह सभी लोग राम उत्सव में सहभागी हुए। अनगिनत धार्मिक कार्यक्रम के बीच अशोक रावल ने कांग्रेस के नेताओ के प्राण प्रतिष्ठा पर्व के निमंत्रण को ठुकराने के मामले में प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि, कांग्रेस का अंतिम दिन बहुत करीब है, इसलिए कांग्रेसी नेताओं ने भगवान राम की भक्ति के अवसर का निमंत्रण ठुकरा दिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पूरे गुजरात में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया।
टिप्पणियाँ