बुलंदशहर। श्री अयोध्या धाम में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और रामोत्सव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री 25 जनवरी को बुलंदशहर में कार्यकर्ता संवाद के साथ मेरठ मंडल के जिलों में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बुलंदशहर पहुंचकर पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है।
बुलंदशहर में 25 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक बुलंदशहर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण कर चुके हैं। श्री अयोध्या धाम में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं रामोत्सव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी अचानक बुलंदशहर पहुंचे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा संगठन, जनप्रतिनिधि व पुलिस-प्रशासन के साथ जरूरी मंत्रणा की।
सीएम योगी ने मीडिया को बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की शुरूआत पश्चिमी यूपी में बुलंदशहर से होने जा रही है। बुलंदशहर में कार्यकर्ताओं से संवाद का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। पीएम मोदी बुलंदशहर में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह की स्मृति में बने मेडिकल कालेज के साथ डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सेक्शन और अलीगढ़-कन्नौज फोरलेन मार्ग के लोकार्पण के अलावा मेरठ मंडल में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से आगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की शुरूआत बुलंदशहर से होने जा रही है। पूरा पश्चिमी यूपी प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार है। मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों के साथ प्रधानमंत्री की जनसभा को तैयार हो रहे पंडाल, मंच का गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने जनसभा में आने वाले लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, गौतमबुद्धनगर सांसद डा महेश शर्मा सहित मंडल के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ