ED ने Arvind Kejriwal को भेजा पांचवां समन, इस दिन पेशी के लिए बुलाया

सीएम केजरीवाल पहले 11 जनवरी को दो दिन के लिए गोवा जाने वाले थे लेकिन दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के कारण उन्हें यह दौरा स्थगित करना पड़ा

Published by
Mahak Singh

Arvind Kejriwal: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चौथे समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पेश न होने की खबरों के बीच अब ईडी ने उन्हें पांचवां समन जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल पूर्व नियोजित तीन दिवसीय (18 से 20 जनवरी) गोवा दौरे पर जाएंगे, जिसके चलते उनके ईडी के सामने पेश होने की संभावना नहीं है। ऐसे में अब ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन जारी कर कल यानी 19 जनवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर गोवा जा रहे हैं। ऐसे में उनका ईडी के सामने पेश होने की संभावना नहीं है। सीएम केजरीवाल पहले 11 जनवरी को दो दिन के लिए गोवा जाने वाले थे लेकिन दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के कारण उन्हें यह दौरा स्थगित करना पड़ा।

ईडी इससे पहले केजरीवाल को 2 नवंबर, 22 दिसंबर और 3 जनवरी को पेश होने के लिए सामग्री भेज चुकी है लेकिन वह तीनों बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ऐसे में ईडी ने चौथा समन जारी कर उन्हें 18 जनवरी को पेश होने के लिए बुलाया था। जब आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से ईडी द्वारा पेशी के लिए भेजे गए समन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कानून के मुताबिक जो भी करने की जरूरत होगी, हम करेंगे।’

आपको बता दें कि एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News