अलीगढ़। आतंकी गतिविधियों को लेकर लगातार चर्चाओं में रही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक और छात्र पर यूपी एटीएस ने कार्रवाई की है। प्रयागराज का रहने वाला छात्र फैजान बख्तेयार लंबे समय से कुख्त्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल पर काम कर रहा था। पकड़े गए फैजान पर 25 हजार का इनाम घोषित था और जांच एजेंसियों को उसकी तलाश थी।
आतंकी गतिविधियों में शामिल फैजान को एएमयू कैंपस के पास से पकड़े जाने की खबर है। फैजान की गिरफ्तारी से फिर यह बात साबित हो गई है कि यूपी में अलीगढ़ स्थित शिक्षा के इस केन्द्र में आतंक की नर्सरी लगातार फल-फूल रही है। एटीएस के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी फैजान बख्तेयार पुत्र बख्तेयार यूसुफ प्रयागराज में करेली का रहने वाला है और एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडव्ल्यू) की पढ़ाई कर रहा था।
फैजान एएमयू के बीएम हॉल हॉस्टल के कमरा नंबर-9 में रहता था। उसके आईएसआईएस से जुड़े होने के प्रमाण मिलने के बाद एटीएस उसकी तलाश में जुटी तो वह फरार हो गया था और भूमिगत होकर आतंकी मॉड्यूल पर काम करने में जुटा था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को इनाम घोषित किया गया था। सटीक सूचना पर एटीएस ने बुधवार को उस पर शिकंजा कस दिया। उसे अब आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एटीएस अफसरों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई में जुटी हैं। अभी तक 8 आतंकी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें कई एएमयू से जुड़े पाए गए हैं। फैजान से पूछताछ में पता लगा है कि उसको प्रयागराज के रिजवान अशरफ ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की शपथ दिलाई थी। यह यह लोग आपस में मिलकर देश के अंदर आतंकी ऑपरेशन को आगे बढ़ाना चाहते थे मगर भेद खुलने के बाद एटीएस के निशाने पर आ गए।
फैजान बख्तेयार पिछले दिनों एएमयू से पकड़े गए आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारीक, वजीहुद्दीन का साथी है। साथियों की गिरफ्तारी होते ही फैजान गायब हो गया था। पूर्व में पकड़े गए आतंकियों ने पूछताछ में फैजान के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का खुलासा किया था मगर उसे पकड़ा अब जा सका है। फैजान ने ये भी खुलासा किया है कि उनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला है और वे लोग अपनी टीम बढ़ाने में जुटे थे। यह जानकारी सामने आने के बारद आईएसआईएस मॉड्यूल पर काम करने वाले और भी लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।
टिप्पणियाँ