Israel Hamas War: हमास ने बदली चाल, तीन इजरायली बंधकों का वीडियो जारी कर बनाया युद्ध विराम का दबाव

हमास द्वारा जारी वीडियो में बंधकों को युद्ध रोककर उन्हें बचाने की इजरायली सरकार से मांग करते दिखाया गया है।

Published by
Kuldeep singh

इजरायल हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने युद्ध रोकने के लिए इजरायल पर दबाव बनाने के लिए नई तिकड़म भिड़ानी चालू कर दी है। आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें तीन इजरायली बंधकों को गाजा में कैद दिखाया गया है।इस वीडियो में ये बंधक बेंजामिन नेतन्याहू सरकार से युद्ध को रोककर उन्हें रिहा करवाने का आग्रह किया है।

आतंकी संगठन के साथ 7 अक्टूबर को हमले के बाद से युद्ध चल रहा है, जिसके 100 दिन पूरे हो चुके हैं। पूरे गाजा को ध्वस्त करने के बाद भी इजरायल अब तक अपने बंधकों को नहीं छुड़ा सका है। वायरल हुए वीडियो में इजरायली बंधक 26 वर्षीय नोआ अर्गामानी, 53 वर्षीय योसी शारबी और 38 वर्षीय इताई स्विरस्की दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो मात्र 37-सेकंड का है। वीडियो के अंत में हमास कहता है कि कल हम आपको इन सभी के भाग्य के बारे में बताएंगे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-लंदन की सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान प्रदर्शनकारी, इजरायल के खिलाफ नारेबाजी, गाजा में युद्ध रोकने की मांग

इससे पहले हमास ने रविवार को कहा था कि इजरायली गोलीबारी के कारण उसका कुछ बंधकों से संपर्क नहीं स्थापित हो पा रहा है कि जिंदा हैं या मारे गए। शुरू में तो जब इजरायल ने इस युद्ध को शुरू किया था तब हमास ने बंधकों की हत्या करने की धमकी दी थी। हालांकि, हमास के इस 37 सेकंड के वीडियो पर इजरायल के अधिकारियों ने किसी भी तरह का जबाव देने से इनकार करते हुए कहा कि हमास अब मनोवैज्ञानिक युद्ध लड़ रहा है।

हमास ने कई बंधकों के इजरायली हवाई हमलों में मारे जाने का दावा किया था, लेकिन इजरायल के स्इवास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जब उन्होंने शवों की जांच की तो इजरायल के दावे झूठे निकले। हालांकि, इजरायल को इस बात का भान है कि उसके ताबड़तोड़ हमलों में आतंकियों के साथ बंधकों के भी मारे जाने का खतरा है, इसी कारण वो सावधानी बरत रहा है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर-एडमिरल डैनियल हगारी ने रविवार को कहा, “सैन्य अभियान में समय लगता है। यह हमें सटीक होने के लिए बाध्य करता है और हम इसे खतरों और बंधकों के अनुसार अपना रहे हैं।”

हमास द्वारा 7 अक्टूबर को सीमा पार हत्या की घटना में पकड़े गए लगभग 240 लोगों में से लगभग आधे को नवंबर के संघर्ष विराम में रिहा कर दिया गया था। इज़रायल का कहना है कि गाजा में 132 लोग बचे हैं और उनमें से 25 कैद में मर गए हैं।

Share
Leave a Comment