नैनीताल। मकर सक्रांति के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पावन कैंची धाम आश्रम में हनुमान भक्त बाबा नीब करोरी की आराधना कर मंदिर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारभ किया। सीएम धामी के इस कार्यक्रम के साथ ही राज्यभर में सभी मठों, देवालयों और आश्रमों में भी स्वच्छता कार्यक्रम शुरू हो गए, जो सप्ताह भर तक चलेंगे।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी उत्तराखंड सरकार की तरफ से भी राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों और उसके आसपास सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
नैनीताल जिले के पावन कैंची धाम आश्रम पहुंच कर सीएम धामी ने अपने हाथों से सफाई करने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की और श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निर्विघ्न संपन्न होने और राज्य की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति के लोग भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि पीएम मोदी के हाथों से प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर रामलला विराजमान होने जा रहे हैं, 22 जनवरी को हर घर में खुशियों के दीप जलें, लोग दिवाली मनाएं। इसी क्रम में राज्यभर में सभी मंदिरों में साफ-सफाई, भजन-कीर्तन, रामचरितमानस का पाठ आदि के कार्यक्रम हो रहे हैं ये आनंद और आस्था के पल हैं, जिसे हर सनातनी गर्व महसूस कर रहा है। सीएम धामी ने कहा कि प्रभु श्रीराम का उत्तराखंड की पावन धरती से संबंध रहा है, यहां की रामलीला देश दुनिया में विख्यात है।
उन्होंने कहा कि श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के आधीन मंदिरों में भी आज से सफाई का काम शुरू हुआ है। पार्टी के कार्यकर्ता अपने घरों के आसपास बने मंदिरों-देवालयों में स्वच्छता का सेवा कार्य कर रहे हैं धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। पूरा उत्तराखंड इस समय राममय हो चुका है। उल्लेखनीय है कि कैंची धाम इस समय पूरे विश्व में युवाओं के बीच आस्था और विश्वास की वजह से लोकप्रिय है और वे स्थान हनुमान भक्त बाबा नीब करोरी की साधना स्थली के रूप में विख्यात रहा है।
टिप्पणियाँ