वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या याद है न आपको? जब एनसीपी के गुंडों की भीड़ ने एक संत की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और पुलिस वहीं पर तमाशा देखती रही। ऐसी एक और घटना अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हुई है। जहां एक गंगा सागर जा रहे एक सनातनी संत को गुंडों ने सरेआम नग्न पर बीच रोड पर बुरी तरह से पीटा।
सोशल मीडिया पर 26 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये घटना पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की है। बताया जाता है कि साधु गंगासागर जा रहे थे, लेकिन पुरुलिया में गुंडों ने उन्हें मारा पीटा। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर भारी भीड़ जमा है। एक आदमी संत के केश को खींच रहा है, दूसरा लाठी से निर्वस्त्र संत को मार रहा है। कुछ लोग लात भी मार रहें।
भाजपा की आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पालघर की लिंचिंग की तरह ही पुरुलिया में मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा। ममता बनर्जी के शासन में शाहजहाँ शेख जैसे आतंकवादी को सरकारी संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है। पश्चिम बंगाल में हिन्दू होना अपराध है।”
इस घटना पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि बंगाल में हिन्दू होना अपराध है। वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद लोकेट चटर्जी ने हैशटैग बंगाल बचाओ लिखते हुए कहा कि पुरुलिया घटना से आक्रोश! ये टीएमसी के तहत बिगड़ती सुरक्षा का चौंकाने वाला सबूत है। साधुओं को क्रूर भीड़ का सामना करना पड़ता है। बंगाल में हिंदुओं के लिए एक गंभीर वास्तविकता।”
Leave a Comment