उत्तर प्रदेश के बदायूं से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहाँ सलीम नामक मुस्लिम युवक पर एक हिंदू लड़की को उठा ले जाने का आरोप लगा है. यह आरोप लड़की के पिता ने लगाया है.
मामला बंदायू के मानकपुर का है. परिजनों के आरोपों के अनुसार पेशे से दर्जी का काम करने वाले सलीम पुत्र अलीबख्स ने रात के समय लड़की के परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिसके बाद वह घर पर ही सो रही हिंदू युवती को उठा ले गया. बाद में जब सबको होश आया तो मामले की जानकारी हुई.
https://x.com/SonOfBharat7/status/1744988623643308475?s=20
मामला खुलने पर हंगामा मच गया. जिसके बाद परिजनों ने अपनी बेटी को वापस पाने के लिए गुहार लगाई लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला. अंतत: परिजनों ने मामले की जानकारी थाना वजीरगंज में दी. वहीं पीड़ित पिता की माने तो इस मामले को लेकर पहले पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई. जिसके बाद मजबूर पीड़ित पिता अपनी बेटी को वापस पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हुआ. लेकिन जब मामला सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल होने लगा तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को बरामद कर लिया.
वहीं इस मामले में बदायूं पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि “प्रकरण के संबंध मे थाना वजीरगंज पर अभियोग पंजीकृत है। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2023 को अपह्रता की बरामदगी की जा चुकी है, वर्तमान समय में पीड़िता का मेडिकल व माननीय न्यायालय के समक्ष ब्यान अंतर्गत धारा 164 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा रही है”
https://x.com/budaunpolice/status/1745005448971919588?s=20
Leave a Comment