कांग्रेस ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराया, सोनिया गांधी, खरगे और अधीर रंजन चौधरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे

Published by
WEB DESK

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण को कांग्रेस ने ठुकरा दिया है। सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और अधीर रंजन चौधरी को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि हम आमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि अधूरे मंदिर का उद्घाटन हो रहा है और इसका राजनीतिकरण भी कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा कार्यक्रम है।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। घर-घर पूजित अक्षत का भी वितरण किया जा रहा है। विदेश में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह है। अयोध्या में लोगों के रुकने के लिए टेंट सिटी भी बनाई गई है। यूपी में 22 जनवरी को सारे शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। देश भर में लोगों से अपील की गई है कि वे इस दिन दीपक जलाएं और मंदिर में भजन-कीर्तन करें।

वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने भी राम मंदिर का आमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए उन्हें निमंत्रण देने गए तो उन्होंने निमंत्रण लेने से साफ इनकार कर दिया।

Share
Leave a Comment