अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे तेलंगाना के हेदराबाद के रहने वाले व्यक्ति चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने सोने और चांदी से भगवान राम के लिए चरण पादुका तैयार की है। वो इसे लेकर पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh Post poll violence: इधर शेख हसीना चुनाव जीतीं, उधर आवामी लीग के ही समर्थक हिन्दू की बेरहमी से हत्या
64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास का कहते हैं, “मैंने 8 किलो चांदी से यह ‘चरण पादुका’ बनाई है और इसे सोने से मढ़ा है। मैं उस रास्ते पर चल रहा हूं, जिस रास्ते से भगवान राम अयोध्या से रामेश्वर गए थे। मेरा लक्ष्य 15 जनवरी को अयोध्या पहुंचना है। वहां पहुंचने के बाद 16 जनवरी को यह ‘चरण पादुका’ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपूंगा। मैं 22 जनवरी को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अयोध्या जाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।”
#WATCH | Challa Srinivas Sastry says "…I have made this 'charan paduka' using 8 kg silver and got it coated with gold…I am walking on the route which Lord Ram took from Ayodhya to Rameshwar. My target is to reach Ayodhya on January 15th. I will hand over this 'charan paduka'… pic.twitter.com/XijQs2g0xT
— ANI (@ANI) January 10, 2024
इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी का मदीना जाना और कट्टर इस्लामिस्टों का सोशल मीडिया पर विलाप
चल्ला श्रीनिवास ने कहा कि वो चित्रकूट पहुंच चुके हैं। अभी तक उन्होंने भगवान राम के वन गमन पथ पर चलते हुए कुल 7200 किलोमीटर की दूरी को तय कर लिया है। चल्ला श्रीनिवास बताते हैं कि भागवान श्री राम त्रेता युग में जहां-जहां गए थे, वो उन सभी जगहों, चाहे जंगल हो या पहाड़, सभी जगह जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी अयोध्या तक जाने के लिए उन्हें अभी 600 किलोमीटर की और यात्रा करनी है।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: पड़ोसियों से संबंध सामान्य बनाने के लिए कठिन विकल्प अपनाए इजरायल: अमेरिका
इसके साथ ही चल्ला श्रीनिवास का कहना है कि वो भगवान राम के लिए कुछ करना चाहते थे और इसी खुशी में 10000 लड्डू बनाके भी बंटवा रहे हैं। ये जो पूरा कार्यक्रम है वो अयोध्या भाग्यनगर सीताग्राम सेवा फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ