अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम 22 जनवरी को विराजेंगे। इसके मद्देनजर यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 22 जनवरी को यूपी के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या का दौरा किया। उन्होंने मंदिर के निर्माणकार्य की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत ही नहीं विदेशों में भी उत्साह है। पूरा विश्व राममय होता दिख रहा है। अमेरिका में तो इसके चलते कार रैली भी निकाली जाएगी, जो वहां के 11 मंदिरों से होकर गुजरेगी।
अयोध्या श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सद्भावना बनाए रखने के लिए मीट व्यवसाय को 22 जनवरी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ‘ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश’ के उपाध्यक्ष अशफाक कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी की और से ये फैसला लिया गया है।
इस फैसले को लेकर सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर एक पत्र भी सौंपा, चिट्ठी में ये लिखा गया था कि वे लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाए रखते हुए, सर्व सम्मति से इस निर्णय पर सहमति जताते हैं कि 22 जनवरी को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहपुर, लाटूश रोड में सभी मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।
टिप्पणियाँ