बरेली में हनीट्रैप गिरोह का सरगना बब्‍बू अंसारी गिरफ्तार, अलीशा-गुड़िया पर भी कानूनी शिकंजा

धनाड्य व्‍यापारियों एवं अधिकारियों को जाल में फंसाकर ब्‍लैकमेल करता था गैंग, कितने ही लोग बन चुके थे शिकार, गिरोह के दो सदस्‍यों की तलाश

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली। यूपी की बरेली पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह के सरगना बब्‍बू अंसारी को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया है। गिरोह की सदस्‍य अलीशा और गुड़िया भी पकड़ी गई हैं। इनमें बब्‍बू अंसारी अलीशा का चौथा शौहर है, जो गैंग में नकली दरोगा की भूमिका निभाता था और लोगों को अपने ठिकाने पर बुलाकर ब्‍लैकमेलिंग करता था। धनाड्य व्‍यापारी और अधिकारी उनके निशाने पर होते थे। पुलिस को गिरोह के बाकी सदस्‍यों की तलाश है।

पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि हाल ही में इस गिरोह ने बरेली के रहने वाले अतुल मिश्रा को ब्लैकमेल कर रुपये वसूले थे। हनीट्रैप के जाल में फंसने के बाद पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी थीं। सटीक सूचना पर पुलिस ने नकली दरोगा बनकर लोगों से ब्‍लैकमेलिंग करने वाले बरेली के मुस्लिम बहुल इलाके कटरा चांद खां निवासी बब्‍बू अंसारी, अलीशा और गुडि़या पर शिकंजा कस दिया। अलीशा कई पति बदल चुकी है। बब्‍बू उसका चौथा शौहर है। गिरोह के दो सदस्‍य शाहजहांपुर में सिंधौली का जाबिर उर्फ जुबैर और बदायूं का पंकज फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिशें दे रही हैं।

इंस्‍पेक्‍टर बारादरी अमित पांडेय ने मीडिया को बताया कि गिरोह ने मुरादाबाद में एक पुलिसकर्मी को भी ठगी का शिकार बनाया था। अलीशा शाहजहांपुर के एक ईंट भट्ठा मालिक को फंसाकर ब्लैकमेल कर चुकी थी। जब उसने रुपये नहीं दिए तो अलीशा ने उसके खिलाफ रेप की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। जांच में मामला गलत पाया गया था। गिरोह का सरगना बब्बू है और वह अलीशा का चौथा शौहर है। अलीशा पहले भी  तीन शादियां कर चुकी है और जेवर-कैश लेकर गायब हो गई थी। इन अपराधियों के खिलाफ शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली में गैंगस्टर समेत एक दर्जन से अधिक केस दर्ज चल रहे हैं। बरेली की थाना सुभाषनगर पुलिस ने हनीट्रैप के जरिए लोगों से ब्‍लैकमेलिंग करने वाले एक अन्‍य गिरोह की सदस्‍य मधु को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जो युवतियों की मौसी बनकर सामने आती थी और पैसें ऐंठती थी। ब्‍लैकमेलिंग के चक्‍कर में बरेली के एक चिकित्‍सक की सदमें जान भी जा चुकी थी।

Share
Leave a Comment

Recent News