ऋषिकेश। राजा जी टाइगर रिजर्व में एक ट्रायल ऑटोव्हीकल का टायर फट जाने के बाद वाहन पेड़ से टकरा गया। हादसे में वन विभाग के चार अधिकारियो की मौत हो गई है। चीला मार्ग पर हुई इस हादसे में मृतकों में दो वरिष्ठ फारेस्ट रेंजर भी शामिल हैं।
वन विभाग द्वारा टाइगर रिजर्व में इलेक्ट्रिकल व्हीकल का ट्रायल किया जा रहा था। जंगल से बाहर निकलने के बाद चीला नहर रोड पर हादसा हो गया। बताया जाता है कि ये डेमो वाहन कुछ दिन पहले वन मंत्री सुबोध उनियाल को दिखाया गया था, उन्होंने जंगल में इसके ट्रायल के लिए निर्देशित किया था। उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व में चल रही जिप्सियो से कार्य लेने की क्षमता समाप्त हो रही है और ऑटो व्हीकल कंपनिया यहां अपने वाहनों के डेमो के लिए आ रही हैं।
हादसे की खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। मृतकों में से एक पीएमओ ऑफिस में तैनात उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मंगेश घिड़याल के पारिवारिक भाई शैलेश घिडियाल भी हैं। रेंजर प्रमोद ध्यानी, वाहन चालक सैफ अली और कुलराज सिंह की तत्काल मौत हो गई। फॉरेस्ट वार्डन आलोकी और दो अन्य गंगा नहर में लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी एसडीआरएफ तलाश कर रही है। चार अन्य लोगों को एम्स में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे के जांच के विभागीय आदेश दिए गए हैं। ये डेमो व्हीकल बिना नंबर का बताया गया है।
टिप्पणियाँ