माताओं-बहनों के संघर्ष से उत्तराखंड बना, उनके आंदोलन से ही श्रीराम मंदिर : मुख्यमंत्री धामी

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में उमड़ी हजारों की संख्या में मातृ शक्ति को नमन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपके संघर्ष से ही उत्तराखंड राज्य बना और आपके आंदोलन से ही आज अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। उत्तरकाशी में आयोजित दीदी भुली सम्मेलन में पहुंचे धामी ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने मातृ शक्ति के संघर्ष को सम्मान दिया है।

सीएम धामी ने कहा कि हमारी मातृ शक्ति को हमेशा समाज में आदर मिला है, आप सभी ने उत्तराखंड का नाम रौशन किया है। आपका सम्मान उत्तराखंड का सम्मान है, आपने ही उत्तराखंड की स्थापना के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। इस संघर्ष के साथ-साथ आपने भगवान श्रीराम मंदिर के लिए भी सड़कों पर आकर संघर्ष किया है। आपकी मनोकामना 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथो श्रीराम मंदिर में श्री रामलला विराजमान हो रहे हैं। 500 वर्षो का इंतजार खत्म हो रहा है। मोदी सरकार हो या आपकी अपनी धामी सरकार हम सभी ने इस भारत के सनातन स्वरूप को कायम रखने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको वचन देते हैं, आपके आशीर्वाद से ही हम इस उत्तराखंड का देव स्वरूप, सनातन स्वरूप बिगड़ने नही देंगे। हम इसीलिए सशक्त भूकानून भी ला रहे हैं। बाहर के लोगों के द्वारा जो औने-पौने दामों में जमीन खरीदी जा रही थी, उस पर सरकार ने रोक लगा दी है। जब पीएम मोदी की सरकार और उत्तराखंड सरकार एक साथ डबल इंजन की सरकार बनी आप के हर घर में पानी, हर घर में गैस का सिलेंडर पहुंचा, हर घर में राशन पहुंच गया, हर घर में शौचालय बन गया, हर घर में बिजली पहुंच गई, सड़क हर गांव में आ गई, आपके स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड बन गया। ऐसा सिर्फ बीजेपी सरकार ने सोचा और कर के दिखाया आपके कष्टों को पीएम मोदी जी ने दूर कर दिया। हमारी सरकार भी आप मातृशक्ति के साथ खड़ी है आपकी हर परेशानी को दूर कर रही है। इस अवसर पर स्थानीय सांसद माला राज लक्ष्मी, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment