महाराष्ट्र : सिनेमा जगत के मोस्ट टैलेंटेड अभिनेता रणदीप हुड्डा बतौर अभिनेता और डायरेक्टर स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्र वीर सावरकर जी की कहानी दुनिया के सामने लाने जा रहे हैं। आजादी के नायक सावरकर जी की बायोपिक में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आज वीर सावरकर जी की मुक्ति शताब्दी यात्रा है, जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
वो दिन 6 जनवरी 1924 का था, जब स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर जी जेल से छूठे थे। आज यानी (6 जनवरी) को सावरकर जी के जेल से छूटे 100 वर्ष पूरे होने पर पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल से स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा निकाली गई, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा फ्रीडम फाइटर सावरकर जी की मूर्ति लेकर शामिल हुए। जिसके बाद उन्होंने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन था, जब स्वतंत्रता सेनानी सावरकर जेल से रिहा हुए थे। रिहाई के बाद वे रत्नागिरी गए थे। आज इस घटना के 100 साल पूरे हो गए। हम उन्हें प्रतीकात्मक रूप से जेल से रिहा करेंगे। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।’
रणदीप ने आगे कहा कि एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। इसके लिए काम करना और इसका हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म के माध्यम से लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाएंगे। लोगों को पता चलेगा कि उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए क्या-क्या बलिदान दिए। लोगों ने उनके बारे में बहुत अधिक नहीं पढ़ा है। अगर लोग मेरी ये फिल्म देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि उनकी गलत छवि दुनिया के सामने पेश की गई है। इस दौरान रणदीप हुड्डा ने स्वतंत्र वीर सावरकर जी के नाम पर नारे भी लगाए।
टिप्पणियाँ