आगरा में लव जिहाद: दुकान पर काम करने वाले साहिल ने हिन्‍दू युवती का किया अपहरण, किसी तरह जान बचाकर भागी

खुद को हिन्‍दू बताकर मुस्लिम युवक ने रचा षडयंत्र, शादी का झांसा देकर किया अगवा, भेद खुलने पर परिवार के पास से पहुंची लड़की

Published by
अनुरोध भारद्वाज

आगरा। पश्चिमी यूपी में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आगरा में दुकान पर काम करने वाले साहिल ने खुद को हिन्‍दू बताकर एक युवती को षडयंत्र में फंसा लिया। अपहरण के बाद उसके मंसूबे युवती का कन्‍वर्जन कराने के थे मगर भेद खुलने पर वह उसके चंगुल से छूटकर भाग आई। शातिर साहिल पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसकर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, हिन्‍दू युवती के अपहरण की घटना आगरा में थाना मलपुरा क्षेत्र में सामने आई है। अभियुक्‍त साहिल थाना शाहगंज इलाके का रहने वाला है। वह मलपुरा क्षेत्र के धनौली में मोबाइल की एक दुकान पर काम करता था। उसकी दुकान पर 19 वर्षीय हिन्‍दू युवती मोबाइल फोन खरीदने आई थी। इस बीच उसने खुद को हिन्‍दू बताकर युवती से बात शुरू कर दी।

युवती उसके झांसे में आ गई। 23 दिसंबर को साहिल ने शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण कर लिया। बेटी के गायब होने पर परिवार ने साहिल के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती 29 दिसंबर को साहिल के चंगुल से निकलकर घर आ गई और परिवार को आपबीती सुनाई। उसके बाद से पुलिस साहिल की तलाश में थी। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि सटीक सूचना पर अभियुक्‍त साहिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Share
Leave a Comment