Uttarakhand News: उच्च न्यायालय ने रुद्रप्रयाग में तैनात जिला जज को निलंबित करते हुए उन्हें चमोली जिला न्यायालय से संबद्ध कर दिया है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने इस बारे में, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के द्वारा आदेश पत्र जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिला जज के पद पर तैनात अनुज कुमार संगल पर आरोप है कि जब वह नैनीताल हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस के पद पर तैनात थे, तो उन्होंने अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रताड़ित किया, जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में विभागीय जांच शुरू की गई और कुछ तथ्य सामने आने के बाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने श्री संगल को निलंबित कर दिया है।
इस आशय के पत्र को रजिस्ट्रार जनरल श्री आशीष नैथानी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि निलंबित अवधि के दौरान श्री संगल को जिला न्यायालय चमोली से सम्बद्ध किया गया है।
टिप्पणियाँ