Uttarakhand : अयोध्या जी में बनेगा भव्य उत्तराखंड भवन, हजारों तीर्थ यात्रियों को मिलेगा लाभ

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि देहरादून से लखनऊ तक प्रस्तावित वंदे भारत रेलसेवा का विस्तारीकरण लखनऊ से अयोध्या तक किया जाए। इस संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री को भेजे गये पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति विराजमान होगी, जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड में आये देशभर के तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन तीर्थ स्थल श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भी अत्यधिक रहेगा।

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि देहरादून से लखनऊ प्रस्तावित बंदे भारत रेलसेवा जिसका कि अभी शुभारम्भ किया जाना है, का विस्तार अयोध्या तक किया जाये, जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड में आये देशभर के यात्रियों एवं प्रदेश के श्रद्धालुगण उक्त रेलसेवा से लाभांवित हो सके।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी देहरादून से अयोध्या के लिये विमान सेवा प्रारम्भ करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री को प्रेषित पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीघ्र ही श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति विराजमान होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के कारण देशभर के तीर्थ यात्रियों के आने-जाने का केन्द्र बना रहता है। इस हेतु देवभूमि के श्रद्धालु एवं देशभर के तीर्थ यात्रियों को आवागमन हेतु देहरादून से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि हेतु सीधे कोई हवाई सेवा उपलब्ध नही है, जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड में आये देशभर के यात्रियों एवं प्रदेश के श्रद्धालुओं को अत्यधिक कठिनाई होने की संभावना प्रतीत होती है। इन कठिनाईयों के समाधान हेतु प्रतिदिन एक हवाई सेवा देहरादून से अयोध्या तक संचालित किया जाना नितांत आवश्यक है, इससे देश व प्रदेश के यात्रियों को सुविधा होगी।

अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन

मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर उत्तरप्रदेश सरकार ने अयोध्या में उत्तराखंड भवन के लिए भूमि का स्थान निश्चित कर दिया है। श्री मंदिर से करीब छह किमी की दूरी पर ये भवन बनेगा और शीघ्र ही सीएम धामी इसका भूमि पूजन करेंगे।

उत्तराखंड परिवहन विभाग भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है, परिवहन विभाग ने वोल्वो बस सेवा भी अयोध्या के लिए शुरू करने पर विचार कर रहा है। ऐसा अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद कार सेवक रहे श्रद्धालुओ का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना होगा,उसके बाद श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े सेवक श्री राम के दर्शनों के लिए जाएंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News