बिलासपुर : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में काफी उत्सुकता है। हर कोई अपनी तरह से इस पावन बेला, इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए बेसबरी से इंतजार कर रहा है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में प्रभु श्रीराम के स्वागत को लेकर उत्साहित है। इसी क्रम में सिंगर हंसराज रघुवंशी ने प्रभु श्रीराम को लेकर एक ऐसा गीत गाया जिसकों लेकर वो खूब सुर्खियों में हैं। इसी गीत का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर शेयर कर उस गीत की सराहना की है।
‘अयोध्या आए, मेरे प्यारे राम’
‘मेरा भोला है भंडारी’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले हंसराज रघुवंशी ने हाल ही में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम का गाना ‘अयोध्या आए मेरे प्यारे राम’ को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। जिसे काफी पंसद किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने सिंगर की सराहना की
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हंसराज के ‘अयोध्या आए मेरे प्यारे राम’ गीत की सराहना की है। पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर गाना शेयर करते हुए लोगों से इस गीत को सुनने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा- ”अयोध्या में भगवान राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। रामलला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्रीराम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये वीडियो सुनिए।”
हंसराज रघुवंशी कौन हैं ?
भारतीय सिंगर हंसराज रघुवंशी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म 18 जुलाई, 1992 को हुआ था। उन्हें अपने गाने ‘मेरा भोला है, भंडारी’ के बाद सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता मिली थी। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था। हंसराज को अपने फैंस द्वारा बाबजी के रूप में भी जाना जाता है। यूट्यूब पर उनके हिट सॉन्गस की सूची बहुत लंबी है, जिसमें गंगा किनारे, बाबजी, लागी लगन शंकरा’, ‘शिव समा रहे मुझ में’ जैसे गीत शामिल हैं।
‘शिव समा रहे मुझ में’ गानें में थी सिंगर की आवाज
सिंगर हंसराज रघुवंशी ने कई फेमस गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने ‘लागी लगन शंकरा’, ‘शिव समा रहे मुझ में’ जैसे कई गानें गाए हैं। इसी के साथ ही इन गानों को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है। सिंगर हंसराज रघुवंशी ने सिनेमा जगत में अपना डेब्यू ‘पल-पल दिल के पास’ गाने से किया था। इसके बाद ओएमजी 2 के गाने ‘ऊंची-ऊंची वादियों में’ भी उनकी आवाज सुनने को मिली थी।
टिप्पणियाँ