लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, देवेन्द्र तिवारी व राम मन्दिर को आईएसआई के कथित जुबैर खान द्वारा बम से उड़ाने की धमकी के मामले में 2 आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने 27 दिसम्बर 2023 को एसटीएफ को बताया था कि (X)@iDevendraOffice से ट्वीट किया गया है कि आईएसआई संगठन के जुबैर खान नामक व्यक्ति ने एक ईमेल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , एसटीएफ के अमिताभ यश , देवेन्द्रनाथ तिवारी सहित अयोध्या के श्री राम मंदिर को बम से उडाने की धमकी दी है।
विवेचना से यह तथ्य सामने आया कि थ्रेट मैसेज हेतु ई-मेल आईडी-ंalamansarikhan608@gmail.com व zubairkhanisi199@gmail.com का प्रयोग किया गया है। प्रयुक्त मेल आईडी के तकनीकी विष्लेषण के उपरान्त ई-मेल आईडी क्रिएट करने वाले ताहर सिंह व थ्रेट मेल भेजने वाले ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि देवेन्द्र तिवारी निवासी सी-4, सीडर डम्प काम्प्लेक्स लखनऊ स्थाई पता-ग्राम नेवाजी खेडा, थाना बन्थरा, लखनऊ के विरूद्ध थाना मानकनगर, आशियाना, बन्थरा, गौतमपल्ली व आलमबाग में कई अभियोग दर्ज हैं। देवेन्द्र तिवारी का आलमबाग के पते पर इण्डियन इंस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइन्सेज के नाम से कालेज है। इसी कालेज में उसने अपना कार्यालय बना रखा है, जिसमें ताहर सिंह सोशल मीडिया हैण्डलर व ओम प्रकाश मिश्रा पर्सनल सिक्रेटरी के तौर पर कार्यरत हैं। ओम प्रकाश इसी कालेज से आप्टोमैट्री में 2 वर्ष का डिप्लोमा भी कर रहा है। देवेन्द तिवारी के कहने पर ताहर सिंह ने फर्जी ई-मेल आईडी बना कर ई-मेल आईडी व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिये ओमप्रकाश मिश्रा को नोट कराया था। उसके बाद देवेन्द्र तिवारी द्वारा (X) के माध्यम से प्रसारित किया गया है। ईमेल भेजने के उपरांत मोबाइल फोन देवेन्द्र तिवारी द्वारा जलाकर नष्ट करा दिया गया। ईमेल भेजने हेतु कार्यालय में लगे हुए वाईफाई राउटर का इण्टरनेट इस्तेमाल किया गया। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि देवेन्द्र तिवारी ने उनसे यह कहा था कि इससे वह सोशल मीडिया पर काफी हाईलाइट हो जायेगा एवं सुरक्षा भी बढ़ेगी तथा बड़ा राजनीतिक लाभ भी मिल सकता है। देवेन्द्र तिवारी अभी फरार है।
टिप्पणियाँ