वाराणसी (Varanasi) की जिला अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में सुनवाई हुई। यह सुनवाई सर्वे की स्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर हुई। इससे पहले ज्ञानवापी के ASI सर्वे की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में 18 दिसंबर को कोर्ट में सौंप दी गई थी।
ASI ने सील बंद लिफाफे में सर्वे की रिपोर्ट 18 दिसंबर को कोर्ट में जमा की थी। चार भागों में ASI ने सर्वे की स्टडी रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया था। रिपोर्ट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि ASI की स्टडी रिपोर्ट से ज्ञानवापी की सच्चाई सामने आएगी।
अब रिपोर्ट सार्वजानिक करने को लेकर एएसआई ने अदालत से चार सप्ताह का समय और मांगते हुए कहा कि “18 दिसंबर को एएसआई ने रिपोर्ट को कोर्ट में जमा कर दिया था और 19 दिसंबर को ज्ञानवापी प्रकरण के 1991 के केस में हाईकोर्ट का एएसआई सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है। अत: वह भी कारवाई पूर्ण हो जाय इसलिए अभी चार सप्ताह का अदालत और समय दे”।
टिप्पणियाँ