कभी राम मंदिर का विरोध करते हुए मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की वकालत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने मांफी मांगी है। उन्होंने अपने पिछले बयान पर खेद जताया। शौरी ने कहा कि मैं उन हिन्दुओं में से एक था जो कि राम मंदिर की जगह अस्पताल या स्मारक बनाने के पक्ष में था। ताकि दोनों समुदायों के बीच चली आ रही इस लड़ाई को खत्म किया जा सके। लेकिन आज मुझे शर्म आती है कि मैं शांति के लिए धार्मिकता के बलिदान के लिए तैयार था। मुझे इस बात पर शर्म आ रही है कि मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मूल्यों के लिए खड़ा नहीं हुआ।
इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर ने राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ने वालों और इसके लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वालों को मंदिर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया एक्स पर जय श्री राम लिखते हुए रणवीर शौरी ने भागवान राम से अपनी करनी के लिए माफी मांगी और कहा वो उन्हें सद्बुद्धि दें। एक्टर ने प्रार्थना की कि भारत की इस पावन भूमि पर धर्म अनंत काल तक कायम रहे। साथ ही अपने साथ सभी भारतीयों के लिए सुख और समृद्धि लाए। उनके इस पोस्ट को जहां एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लाइक किया तो वहीं अनुपम खेर ने जय श्री राम का कमेंट किया। शौरी के फैंस ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि सच को स्वीकार करने के लिए जिगर चाहिए। नेटिजन्स ने ये भी कहा कि हममें से कई ऐसे थे, जो कि फर्जी सेक्युलरिज्म और खबरों के कारण अंधे हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: केरल में नशीली दवाओं का कारोबार और अपराध बढ़े, केवल 2022 में अन्य वर्षों की तुलना में 300% बढ़ा ड्रग्स का धंधा
22 जनवरी को होगी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
गौरतलब है कि एक्टर रणवीर शौरी की ही तरह ऐसे कई सारे सेक्युलर थे, जो कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही इसका विरोध करते हुए मंदिर की जगह, अस्पताल, कॉलेज और स्मारक आदि बनाने का ज्ञान दे रहे थे। हालांकि, अब अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है औऱ 22 जनवरी को इसमें प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। अयोध्या में करीब उत्तर प्रदेश सरकार ने एक टेंट सिटी का भी निर्माण किया है, जिसमें करीब 80, 000 श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई है।
एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने पुनर्निर्माण कर बनाए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, महर्षि वाल्मीकि रेलवे स्टेशन और अयोध्या को अमृत भारत रेलवे की सौगात दी थी। अपने उस दौरे में प्रधानमंत्री ने अयोध्या को 16 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी।
टिप्पणियाँ