पछुवा देहरादून में हटाए गए अवैध कब्जे, CM धामी बोले-अतिक्रमण हटाओ वरना बुल्डोजर तैयार है

मार्च 2023 में पहले फेज में अतिक्रमण हटाया गया था, ये दूसरे फेज का अतिक्रमण हटाया गया।

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तराखंड के देहरादून स्थित विकास नगर परगना क्षेत्र में शक्ति नहर किनारे किए गए अवैध कब्जों को आज धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण के खिलाफ ये अभियान का ये दूसरा चरण था, जिसे डीएम देहरादून सोनिका के दिशा निर्देश पर चलाया गया।

अतिक्रमण की ध्वस्ती के दौरान विकास नगर के एसडीएम विनोद कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ उत्तराखंड जल विद्युत निगम के पास स्थित शक्ति नहर के किनारे की जमीनों पर किए गए कब्जे को हटाया।

अतिक्रमणकारियों को पहले ही जगह खाली करने के लिए प्रशासन ने सूचित कर दिया था। बहुत से अवैध कब्जे लोगों ने पहले ही हटा लिए थे, उत्तराखंड जल विद्युत परियोजना को ये जमीन आबंटित थी, शक्ति नहर के बन जाने के दौरान ही यहां यूपी बिहार से आए हजारों की संख्या में श्रमिक और अन्य तबके के लोग बसते चले गए। इन्हें हटाने के लिए विभाग ने नोटिस भी दिए बाद में हाई कोर्ट ने भी दिशा निर्देश दिए थे।

मार्च 2023 में पहले फेज में अतिक्रमण हटाया गया था, अब ये दूसरे फेज का अतिक्रमण हटाया गया। धामी सरकार नहर के दोनो ओर सोलर प्रोजेक्ट लगाने जा रही है।

मंदिर मस्जिद मदरसे भी हटाए गए

कुछ अतिक्रमणकारियों ने मंदिर मस्जिद मदरसे बना कर उसकी आड़ में भी अतिक्रमण किया हुआ था, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि सभी धार्मिक संस्थाओं को पहले ही नोटिस दे दिए थे, उन्होंने खुद अपने सामान हटा लिए उसके बाद खाली इमारत को भी हटा दिया गया। डीएम सोनिका के अनुसार अभियान शांति पूर्वक चल रहा है, अवैध अतिक्रमण देहरादून में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर कहा कि जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए है वो स्वतः हटाएं, अन्यथा प्रशासन के बुलडोजर तैयार खड़े है। इस मामले को लेकर पाञ्चजन्य ने भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिस पर शासन प्रशासन ने कार्रवाई की है।

 

Share
Leave a Comment