रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच एक बार फिर से अमेरिका रूस को कमजोर करने के लिए यूक्रेन को हथियार देने जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को 250 मिलियन डॉलर तक के हथियार देगा। इन हथियारों में एयर डिफेंस सिस्टम के साथ ही गोला-बारूद भी होगा।
एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि इस साल के अंतिम सहायता पैकेज के रूप में अमेरिका कीव को ये मदद देगा। इसमें स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें, अतिरिक्त हिमार गोला-बारूद, एटी-4 एंटी-आर्मर सिस्टम के साथ-साथ तोपखाने और छोटे हथियार गोला-बारूद शामिल हैं। अगस्त 2021 से लेकर अब तक ये 54वीं बार है, जब अमेरिका यूक्रेन को हथियार देने जा रहा है। अमेरिका का तर्क है कि यूक्रेन की डिफेंस में निवेश उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है।
यूएस कांग्रेस को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 61 बिलियन डॉलर की मदद देने को कहा है, लेकिन रिपब्लिकन ने इसका विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यूएस कांग्रेस ने यूक्रेन को सहायता देने से इनकार किया था। उल्लेखनीय है कि इसी महीने अमेरिकी पेंटागन के प्रबंधन कार्यालय और बजट निदेशक शलांडा यंग ने एक पत्रा लिखा था, इसमें कहा गया था कि साल के अंत तक अमेरिका के पास यूक्रेन को हथियार और सहायता भेजने के लिए धन की कमी हो जाएगी और इससे युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर ‘‘दबाव’’ बढ़ेगा। यंग ने कहा था कि पेंटागन ने नवंबर के मध्य तक प्राप्त $62.3 बिलियन में से 97% का उपयोग कर लिया है।
अब तक 111 अमेरिकी डॉलर की मदद पा चुका है यूक्रेन
अमेरिकी संसद ने पहले ही यूक्रेन की सहायता के लिए 111 अरब अमेरिकी डॉलर आवंटित किए हैं, जिसमें सैन्य खरीद निधि में 67 अरब अमेरिकी डॉलर, आर्थिक और नागरिक सहायता के लिए 27 अरब अमेरिकी डॉलर और मानवीय सहायता के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर शामिल हैं। बाइडन प्रशासन ने कहा है कि संसद द्वारा अधिक धन को मंजूरी दिए जाने तक उसने हाल के हफ्तों में कीव को कुछ सैन्य सहायता की गति धीमी कर दी है।
टिप्पणियाँ