पाञ्चजन्य के सागर मंथन सुशासन संवाद 2.0 में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्टाचार का पर्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वो दिल्ली वाले (केजरीवाल) को तो आदत पड़ चुकी है, वो खुद खाते है और दूसरे भी उन्हें वैसे ही लगते हैं। इस तरह के मरीजों का इलाज करने के लिए मार्केट में एक नई पैथी आई है, ED पैथी। इस पैथी के जरिए ऐसे मरीजों का बहुत ही अच्छा इलाज हो रहा है।
इसके साथ ही सावंत ने ये गोवा की बीच वाली संस्कृति का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि ये सच है कि गोवा की पहचान उसके समुद्री बीचों से होती है। लेकिन गोवा में 450 साल पुर्तगालियों का शासन रहा। फिर भी इतने साल के बाद भी हमने अपनी संस्कृति को बचा कर रखा ये बहुत बड़ी बात है। 350 साल पहले क्षत्रपति शिवाजी ने सप्तकोटेश्वर मंदिर निर्माण करवाया था, जिसके पुनर्निर्माण करने का सौभाग्य मुझे मिला। इसका लोकार्पण भी किया। गोवा में बीच के अलावा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी भी हैं। बारिश में पूरा गोवा देखने लायक होता है। सीएम ने कहा कि गोवा का हैप्पीनेस इंडेक्स काफी ऊपर है। गोवा हमेशा हर एक इंडेक्स में आगे रहा है, हर घर नल से जल, हर घर बिजली के साथ ही गोवा हर घर फाइबर पर काम कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: पाञ्चजन्य सागर मंथन सुशासन संवाद 2.0: राष्ट्रभाव में कमी के कारण कुछ लोगों ने CAA का विरोध किया: मिलिंद परांडे
कांग्रेस पर तंज
इसके साथ ही तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस के दुख पर उन्होंने कटाक्ष किया। उन्होंने तंज सकते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के दुखियारों को राजनीतिक गम को भुलाने के लिए पॉलिटिकल टूरिज्म का निमंत्रण दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडि अलायंस ने केवल अपना नाम बदला है, लेकिन है तो ये यूपीए ही। ये लोग केवल हाथ हिलाकर लोगों को बेवकूफ बनाते थे, लेकिन मोदी जी ने इन हाथ हिलाने वालों के हाथों में भी रोजगार दे दिया।
सीएम प्रमोद सावंत ने बताया, “पीएम मोदी की 30 फ्लैगशिप स्कीम थीं, जिसमें से हमने करीब 90 फीसदी तक अचीव कर लिया है। हमने 25000 करोड़ रुपए की लागत से हमने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को पूरा कर लिया है। गोवा में देश का इकलौता टॉवर बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 125 मीटर रहेगी और इस पर एक रेस्टोरेंट भी रहेगा। ये गोवा के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए नितिन गडकरी का आइडिया था। उन्होंने सड़कों के विकास के लिए 10000 करोड़ रुपए की धनराशि दी है। गोवा में हम पोर्ट, एयरपोर्ट को पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट कर चुके हैं। इसलिए अब हम बड़ा कार्गो हब बनने जा रहे हैं। हम गोवा के पोर्ट को और अधिक बेहतर बनाने जा रहे हैं। विकास के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए। कोरोना के दौरान जब मैंने पद संभाला था, तो उसी दौरान देश भर में लॉक डाउन लग गया था। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र के तहत गोवा को आगे ले जाने के लिए हमारे अधिकारी काम कर रहे हैं। हर शनिवार को अधिकारी ग्राम पंचायतों में जाकर बैठते हैं। हमारे विकास का केवल एक ही मंत्र है अन्त्योदय, सर्वोदय और ग्रामोदय। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो ये इसे एटीएम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे।”
गोवा में आयुर्वेद का बड़ा बोलबाला रहा है। केंद्र को बहुत-2 धन्यवाद उन्होंने उत्तरी गोवा में आयुर्वेद को लेकर एक बड़ा संस्थान शुरू हुआ है, जो कि अपनी तरह का देश का सबसे बड़ा संस्थान है। यहां आयुर्वेद की पढ़ाई करने के लिए विदेशों से लोग आते हैं।
गोवा में हर दिन करीब 3.5 लाख लीटर दूध की जरूरत होती है। तीन साल के अंदर हमने गोवा के अंदर चीजों का उत्पादन बढ़ाया है। हमने कृषि पर भी फोकस किया है। किसानों को कृषि क्रेडिट कार्ड, मछुआरों के लिए मत्स्य कार्ड भी दिए। दक्षिणी गोवा में एक गांव है नाम है रेवोना जो कि आईआईटी कैमस के लिए चिन्हित है। केंद्र सरकार के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लॉ के लिए हमने जमीन दिया है। आईआईटी के लिए सर्वे करने के बाद अगले साल जमीन देंगे।
टिप्पणियाँ