देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 की दस्तक के बाद से एक बार फिर कोविड का खतरा बढ़ने लगा है। कई राज्यों में सतर्कता बरतने के लिए निर्देश जारी हो चुके हैं। केरल, कर्नाटक और पंजाब की सरकार ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
सोमवार को कर्नाटक में 34 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, तीन मरीजों की मौत भी हो गई है। केरल में एक दिन में 115 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के मुताबिक जेएन.1 वेरिएंट के कुल 34 मामलों का पता चला है, इनमें से 20 मामले बेंगलुरु में, चार मामले मैसूरु में, तीन मामले मांड्या में और एक-एक मामला रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोडागु और चामराजा नगरा से सामने आया है। नए JN.1 वेरिएंट के चलते इन मरीजों में तीन की मौत भी हुई है। ऐसे ही केरल में भी पिछले 24 घंटे में 115 नए कोविड-19 वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,749 हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड के नए वेरिएंट के केस गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में 2 भी सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड के 50 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में से 9 जेएन.1 वेरिएंट के हैं। जेएन.1 रोगियों में ठाणे शहर के 5, पुणे शहर के 2, पुणे जिले, अकोला शहर और सिंधुदुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों का एक-एक मरीज शामिल हैं। हालांकि सभी मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। कोई भी संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।
दिल्ली में अलर्ट
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार ने जेएन.1 पर नजर रखने के साथ ही जांच बढ़ाने की योजना बनाई है। दिल्ली में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़-भाड़ से बचने और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर बेड और अन्य आवश्यकताओं की फिर से समीक्षा की जा रही है। कोविड जेएन.1 संक्रामक है, लेकिन हल्का है। सरकार इस मुद्दे से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है।
टिप्पणियाँ