छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ी संख्या में लोगों ने घर वापसी की है। जानकारी के अनुसार कटघोरा में रविवार को 101 परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की है। इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सबका पैर धोकर हिंदू धर्म में स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि प्रलोभन देकर इन लोगों का मतांतरण करा दिया गया था। फिलहाल अब इन लोगों ने विधि-विधान से सनातन धर्म में वापसी कर ली है।
जानकारी के मुताबकि घर वापसी करने वाले सभी लोग कटघोरा क्षेत्र के आसपास के गांव में रहने वाले हैं। पहले कुछ लोगों के द्वारा प्रलोभन देकर इनका मतांतरण करा दिया गया था। अब इन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो इन लोगों ने अपने मूल धर्म को फिर से अपना लिया है। बताते चलें कि पिछले साल भी करीब ढाई सौ परिवारों ने घर वापसी की थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में वनवासी परिवारों को बरगलाकर आए दिन मतांतरण कराने की खबरें आती रहती हैं। दूसरे समुदाय के लोग भोले-भाले हिंदुओं को अपना निशाना बनाते हैं, फिर प्रलोभन देकर उनका मतांतरण करा देते हैं। मतांतरण करने वालों को जब अपनी गलती का पता चलता है तो वह फिर से अपने मूल धर्म में आ जाते हैं।
टिप्पणियाँ