साबरमती संवाद की सफलता के बाद अब पाञ्चजन्य का सागर मंथन सुशासन संवाद 2.0 आज (रविवार 24 दिसंबर 2023) से दक्षिणी गोवा स्थित नोवाटेल डोना सिल्विया में शुरू हो रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। जबकि समापन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ संवाद के साथ होगा। इस कार्यक्रम को पाञ्चजन्य के फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव देखा जा सकेगा।
सागर मंथन सुशासन संवाद 2.0 में कुल 16 वक्ता शामिल रहेंगे, जो विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। पिछली बार की तरह ही इस बार भी संवाद की टैग लाइन सुशासन संवाद 2.0 रखी गई है। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा सांसद श्रीपद नाइक, दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता समेत कई अन्य उद्यमी भी इसमें शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल 2022 में भी गोवा में ही पाञ्चजन्य का सागर मंथन कार्यक्रम हुआ था। नोवाटेल डोना सिल्विया रिसॉर्ट (Novotel Goa Dona Sylvia Resort, Cavelossim) में हुआ था। पिछली बार इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी से जुड़े प्रसंगों, रीति-नीति, भविष्य का भारत, कल्याणकारी योजनाओं, सुशासन के विविध पक्षों एवं विश्व में भारतीयता का उद्घोष को केंद्रित करते हुए विमर्श हुआ था।
Leave a Comment