उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली मुस्लिम युवती सना परवीन ने इस्लाम की बुराइयों को देखते हुए इस्लाम छोड़कर वापस अपनी जड़ सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है। घर वापसी के बाद सना परवीन ने अपना नाम बदलकर सरिता रख लिया है। साथ ही उन्होंने दिनेश नाम के एक व्यक्ति के साथ शादी कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घर वापसी की ये घटना प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव की है। बताया जाता है कि दिनेश निर्मल और सना परवीन दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। एक-दूसरे से प्यार करते थे। कुछ दिनों तक तो ठीक था, लेकिन जल्द ही इसकी भनक सना के परिवजनों को लगी। इसके बाद दोनों के मिलने-जुलने पर पाबंदियां लगा दी गई। यहीं नहीं सना के परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की। वहीं जब दिनेश ने अपने घर वालों से इस मामले में बात की तो थोड़ी ना नुकर के बाद वो मान गए। लेकिन जब सना के घर वाले नहीं माने तो दोनों ने घर से भागने का फैसला किया औऱ वहां से फरार होकर दिल्ली चले आए। यहीं पर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: छत्तीसगढ़ में एक साथ 101 परिवार 24 दिसंबर को अपनाएंगे सनातन धर्म, पांव धोकर होगा स्वागत
सरिता बनी सना का आरोप है कि उसके अम्मी-अब्बू दिनेश और उसके परिजनों को बार-बार हत्या की धमकी दे रहे हैं। सना को इस बात का डर सता रहा है कि अगर वो लोग अपने गांव जाते हैं तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है। इसी को देखते हुए सना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। वहीं इस मामले में प्रतापगढ़ जिले के एसपी सतपाल अंतिल के मुताबिक, मानिकपुर रहने वाली एक लड़की कुछ दिनों पहले गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की भी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला कि उस लड़की ने एक लड़के से शादी कर लिया है।
Leave a Comment