कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक, वैक्सीन ले चुके लोग भी सेफ नहीं, जानिए कितना है खतरनाक?

कोरोना के नए वेरिएंट का मामला केरल में मिला है, जहां 79 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई है

Published by
Manish Chauhan

देश में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट दस्तक दे चुका है। कोविड के सब वेरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में सामने आया है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी कर रहा है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नियमित अभ्यास के रूप में राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट का मामला केरल में 8 दिसंबर को सामने आया था, जहां 79 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद केरल सरकार फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने इमरजेंसी बैठक करके अधिकारियों को मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ तैयार रहने और स्टोर करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, ‘हमें मॉक ड्रिल करनी होगी और किसी भी चीज के लिए तैयार रहना होगा, यदि कोई पुनरावृत्ति होती है, तो हमें तैयार रहने की जरूरत है। हमने मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सब के लिए तैयारी कर ली है।’

क्या कहते हैं जानकार?

कोरोना के इस नए वेरिएंट पर भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के चीफ डॉक्टर एनके अरोड़ा ने बयान दिया है। उन्होंने एक समाचार एजेंसी को बताया, ‘यह BA.2.86 का एक सब वैरिएंट है. हमारे पास JN.1 के कुछ मामले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘भारत निगरानी रख रहा है और यही कारण है कि अब तक किसी अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारी की सूचना नहीं मिली है।’

कितना खतरनाक है यह वेरिएंट 

कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर जानकारों का कहना है कि यह गंभीर रूप से प्रतिरक्षा-रोधी और तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है, यह उन लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है, जिन्हें पहले भी कोविड संक्रमण हुआ था और जिन लोगों को टीका लगाया गया था।

Share
Leave a Comment