Turkish News: इजराइल की आलोचना करने वाले तुर्की के विपक्षी सांसद हसन बिटमेज का गुरुवार को निधन हो गया। दो दिन पहले उन्होंने तुर्की की संसद में इजराइल के प्रति एर्दोगन सरकार की नीतियों की निंदा की थी और कहा था कि इजराइल ‘अल्लाह’ के प्रकोप से बच नहीं सकता है। जैसे ही उन्होंने यह बात बोलकर अपनी बात खत्म की वैसे ही मंच पर ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
53 वर्षीय हसन बिटमेज तुर्किए फैसिलिटी पार्टी के उपाध्यक्ष भी थे। उन्होंने तुर्किए की संसद में भाषण दिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि हम शायद अपनी अंतरात्मा से छुप सकते हैं लेकिन इतिहास से नहीं साथ ही उन्होंने इजरायल पर मानवता के खिलाफ आरोप भी लगाए।
अचानक जमीन पर गिर पड़े बिटमेज
अपने भाषण के अंत में बिटमेज ने कहा, “मैं आप सभी को सलाम करता हूं” और उन्होंने इजरायल की आलोचना की और कहा कि वह “अल्लाह” के प्रकोप से बच नहीं पाएगा फिर वह अचानक गिर पड़े। उनके गिरते ही बैठक में मौजूद सांसद और चिकित्सा विशेषज्ञ उनके पास पहुंचे और उन्हें उचित उपचार दिया।उनकी हालत गंभीर थी, इलाज चल रहा था लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके अलावा वह डायबिटीज की समस्या से भी पीड़ित थे।
टिप्पणियाँ