अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप-2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस टूर्नामेंट के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। ये मैच न्यूयॉर्क के बाहरी इलाके में स्थित पॉप अप स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए आईसीसी और स्थानीय आयोजन समितियां आज इस पूरे कार्यक्रम के लिए समझौते करेंगी।
10 देशों की टीमें यहां अपने शुरुआती सभी ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगी। हालांकि, न्यूयॉर्क के अलावा बाकी के मैच वेस्टइंडीज में भी खेले जाएगें। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने सारे मैच वहीं खेलेंगी। टी-20 2024 की अमेरिका के साथ ही वेस्टइंडीज भी मेजबानी कर रहा है। हालांकि, कार्यक्रम में बदलाव अभी किए जा सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी ग्रुप मैच कैरेबियाई देश में खेलेंगे। माना जा रहा है कि इंग्लैंड अपने पांच ग्रुप टीम के मैच खेलेगा और अगर वो इसे क्वालिफाई करता है तो सुपर 8 का जो मुकाबला होगा, वो ब्रिटिश पर्यटकों के पसंदीदा टूरिस्ट हॉट स्पॉट एंटीगुआ, बारबाडोस और सेंट लूसिया में खेले जाएंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया को सेंट विंसेंट, गुयाना और त्रिनिदाद में मैच खेलने होंगे।
इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI, कुल नेटवर्थ 18760 करोड़ रुपए, भारतीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा
आईसीसी निरीक्षक पिछले एक पखवाड़े से कैरेबियाई स्थलों का दौरा कर रहे हैं। आईसीसी के पर्यवेक्षकों का ये दौरार इसी सप्ताह गुयाना में पूरा होने जा रहा है। टी-20 के फाइनल को लेकर माना जा रहा है कि इसका फाइनल मैच बारबाडोस की पिच पर खेला जाएगा। उल्लेनीय है कि बारबाडोस इससे पहले भी विश्वकप 2007 और 2010 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है।
वहीं अमेरिका ने आईसीसी टूर्नामेंट की पुष्टि करते हुए कहा कि केवल तीन स्थानों फ्लोरिडा में सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क, टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम और मैनहट्टन शहर से लगभग 25 मील दूर लॉन्ग आइलैंड पर आइजनहावर पार्क का उपयोग किया जाएगा। जबकि, इनमें से एक पहले से ही दो स्टेडियम क्रिकेट के लिए डेडिकेटेड हैं। जबकि न्यूयॉर्क में टूर्नामेंट के लिए एक अस्थायी, 34,000 सीटों वाला स्टेडियम बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नवीनतम जनगणना आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में लगभग 7,11,000 भारतीय रहते हैं। जबकि यहां करीब 100,000 पाकिस्तानी मूल के लोग हैं।
इसे भी पढ़ें: WFI Election : 21 दिसंबर को होंगे भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव
बता दें कि टी-20 विश्व कप का मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड है। उसने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप जीता था।
टिप्पणियाँ