लोकसभा में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर शुरू हुई राजनीति के बीच विपक्षी सांसदों ने मर्यादाओं को लांघकर बयानबाजी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन को संसद में मिले विशेषाधिकार करा उल्लंघन करते हुए बुरे बर्ताव के लिए राज्यसभा से निंलबित कर दिया गया है।
डेरेक ओ ब्रॉयन सदन में लोकसभा में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते-करते हंगामा शुरू कर दिया था। सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शांति बरतने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाग उन्हें निलंबित करने का आदेश उपराष्ट्रपति ने जारी किया। डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है कि वह सभापति की अवहेलना करेंगे और नियमों को नहीं मानेंगे। उपराष्ट्रपति ने टीएमसी सांसद के आचरण को गंभीर कदाचार करार दिया है।
राज्यसभा के सभापति के अनुसार, डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की क्योंकि विपक्ष ने कल की सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया था। बहरहाल, राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया, लेकिन इससे पहले धनखड़ ने सांसदों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा उल्लंघन की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस मामला दर्ज किया गया है।
आगे की खबर अपडेट हो रही है…..
टिप्पणियाँ