Tulsi Meghwar: पाकिस्तान की वो हिन्दू लड़की जिसने नेशनल स्पोर्ट्स लेवल पर दी दस्तक

पाकिस्तान की ऐसी पहली हिंदू लड़की है जो खेल की दुनिया में बहुत नाम कमा रही है। 21 साल की तुलसी मेघवार सिंध प्रांत के कोटरी शहर के साधु मोहल्ले की रहने वाली हैं

Published by
Mahak Singh

Tulsi Meghwar: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली एक हिंदू लड़की इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में है। उस लड़की का नाम तुलसी मेघवार है। वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि वह सॉफ्टबॉल और बेसबॉल की राष्ट्रीय चैंपियन है और पाकिस्तान की ऐसी पहली हिंदू लड़की है जो खेल की दुनिया में बहुत नाम कमा रही है। 21 साल की तुलसी मेघवार सिंध प्रांत के कोटरी शहर के साधु मोहल्ले की रहने वाली हैं।

ऐसा रहा तुलसी मेघवार का सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुलसी मेघवार गोल्ड समेत कई मेडल जीत चुकीं तुलसी को कुछ साल पहले यह भी नहीं पता था कि सॉफ्टबॉल या बेसबॉल भी कोई खेल है। तुलसी का कहना है कि साल 2016 में उन्होंने स्कूल के एक स्पोर्ट्स कैंप में हिस्सा लिया था, उसी दौरान उन्हें इस खेल की जानकारी हुई की यह अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है और विश्व स्तर पर इसे खेला जाता है। आज के समय में तुलसी मेघवार नेशनल बेसबॉल गेम्स, दो सिंध गेम्स और तीन स्थानीय ओलंपिक में खेल चुकी हैं।

तुलसी का कहना है कि उन्होंने जीवन में जो भी सफलता हासिल की है उसका पूरा श्रेय उनके माता-पिता को जाता है। तुलसी के पिता हरजी लाल एक एक पत्रकार हैं। वहीं हरजी लाल का कहना है कि जब उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाना शुरू किया तो समुदाय के कई लोगों ने उनकी आलोचना की लेकिन उन्होंने किसी की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में लड़कियों को स्कूल भेजना गलत माना जाता है लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी पढ़ भी रही हैं और खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

तुलसी मेघवार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती हैं

तुलसी कहती हैं कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया तो उनके समुदाय के कई लोगों ने विरोध किया लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया। तुलसी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना चाहती हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News