Israel-Hamar War Update: तुर्किए के एक सांसद मंगलवार को संसद में अचानक से गिर गए, उन्हें लाइवस्ट्रीम संसदीय भाषण के अंत में हार्ट अटैक आ गया, जिसमें उन्होंने इजरायल की आलोचना की और कहा कि वह “अल्लाह” के प्रकोप से बच नहीं पाएगा। 53 वर्षीय हसन बिटमेज तुर्किए फैसिलिटी पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने तुर्किए की संसद में भाषण दिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि हम शायद अपनी अंतरात्मा से छुप सकते हैं लेकिन इतिहास से नहीं साथ ही उन्होंने इजरायल पर मानवता के खिलाफ आरोप भी लगाए।
अचानक जमीन पर गिर पड़े बिटमेज
अपने भाषण के अंत में बिटमेज ने कहा, “मैं आप सभी को सलाम करता हूं” और फिर वह अचानक गिर पड़े। उनके गिरते ही बैठक में मौजूद सांसद और चिकित्सा विशेषज्ञ उनके पास पहुंचे और उन्हें उचित उपचार दिया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा वह डायबिटीज की समस्या से भी पीड़ित हैं।
तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर लिखा
तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर लिखा, फैसिलिटी पार्टी के उपाध्यक्ष बिटमेज को उनके भाषण के दौरान दिक्कत हुई, मैं लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहा हूं। उनका इलाज चल रहा है।
TBMM Genel Kurulundaki konuşması sırasında rahatsızlık geçiren Saadet Partisi Kocaeli Milletvekili Sn. Hasan Bitmez’in sağlık durumunu yakından takip ediyorum. Kendisi şu anda Ankara Bilkent Şehir Hastanesinde yoğun bakım servisinde tedavi altındadır. pic.twitter.com/kmTNQAgLes
— Dr. Fahrettin Koca (@drfahrettinkoca) December 12, 2023
उल्लेखनीय है कि इस्लामिक आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद से ही इजरायल गाजा में सैन्य अभियान चला रहा है। इजरायल गाजा के अंदर छुपे हमास आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मार रहा है। इजरायल की इस कार्रवाई की कई मुस्लिम देश आलोचना कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ