महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी सफलता मिली है। इस सिंडिकेट से जुड़े 2 प्रमुख आरोपियों में से एक रवि उप्पल को दुबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। रवि इस एप का सह-प्रमोटर भी है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने रवि के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया था। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद दुबई पुलिस ने आरोपी रवि उप्पल को गिरफ्तार किया। महादेव सट्टेबाजी एप मामले में मैच फिक्सिंग, अवैध हवाला और क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन के साथ-साथ 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
ये भी पढ़ें – महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का किया भुगतान, ईडी का दावा
ईडी ने इस सनसनीखेज मामले में चार्जशीट दायर की थी। इसमें 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विकास छापरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, सृजन एसोसिएट्स थ्रू पुनाराम वर्मा, शिव, कुमार वर्मा, पुनाराम वर्मा शिव कुमार वर्मा, यशोदा वर्मा और पवन नाथानी का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें – महादेव सट्टेबाजी एप : नोएडा पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई, कई लोग पुलिस के निशाने पर
प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल सितंबर में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच का विवरण दिया था। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था और हवाला के जरिये नकद भुगतान किया गया था। छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले चंद्राकर और रवि उप्पल इस एप के दो मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से इसे संचालित करते थे। ईडी ने हाल ही में रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापा मारा था और 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की थी।
टिप्पणियाँ