मेरठ: अतीक की बहन आयशा नूरी की सपंत्ति की कुर्की की तैयारी, शूटरों को दी थी शरण, गुड्डू मुस्लिम का वीडियो आया था सामने

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का घर मेरठ में नौचंदी इलाके में है

Published by
अनुरोध भारद्वाज

मेरठ। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर को शरण देकर उनकी आर्थिक मदद के मामले में माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर भी कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने आयशा के मेरठ स्थित घर की कुर्की की तैयारी कर ली है। नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का घर मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में स्थित है। प्रयागराज में उमेश पाल एडवोकेट हत्याकांड के बाद शूटर गुड्डू मुस्लिम ने आयशा नूरी के घर में शरण ली थी। आयशा नूरी और उसके पति डॉ. अखलाक ने गुड्डू मुस्लिम की जमकर आव-भगत की थी। उसकी आर्थिक मदद भी की थी। इतना ही नहीं, उमेश पाल की हत्या के बाद आयशा और उसकी बेटी प्रयागराज गई थीं। वहां पर दोनों को कई बार साथ देखा गया था। अतीक और अरशद की पैरवी में आयशा ने जमकर भागदौड़ की थी। प्रयागराज से लेकर बरेली जेल तक आयशा की मौजूदगी देखी गई थी। मामले में आयशा का नाम मुकदमे में शामिल हुआ तो वह बेटी के साथ भूमिगत हो गई थी। पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि आयशा की बेटी के साथ अतीक के बेटे असद का निकाह होना था। दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए राजी हो थे।

पुलिस के अनुसार, उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी। घटना में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पता लगा था कि वह मेरठ में अतीक के जीजा के घर छिपा था। इसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी कर के आयशा के शौहर डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था। प्रयागराज पुलिस अब उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक और भागने में मदद के मामले में आयशा नूरी के घर कुर्की की तैयारी में लगी है। पुलिस ने मेरठ में उसके घर पर 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है।

Share
Leave a Comment