आखिर कश्मीर पर ऐसा क्या बोल गए RJD सांसद मनोज झा, जिसे सुनते ही भड़क उठे अमित शाह

Published by
Manish Chauhan

संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठवां दिन था। आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पर बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल, आरजेडी सांसद मनोज झा ने सदन में कहा कि आज संसद में कश्मीर से कोई सांसद उपस्थित नहीं है। उसके आगे वो कुछ बोल पाते, उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन पर भड़क गए। शाह ने झा को बीच में ही टोकते हुए कहा कि आपने बहुत ही खराब बयान दिया है।

शाह ने कहा कि आप ऐसा कैसे कह सकते हैं कि सदन में कश्मीर का कोई सदस्य नहीं है। आप अपने लिए कह सकते हैं कि आप कश्मीर के नहीं हैं, लेकिन आप हमारे बारे में कैसे कह सकते हैं कि हम कश्मीर के नहीं हैं। हम तो सदैव कश्मीर के हैं। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि इस देश का कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और द्वारका से लेकर नॉर्थईस्ट तक हर नागरिक का कश्मीर है और यह देश हर कश्मीरी का है।

आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आर्टिकल 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा है। अदालत ने यह बात मानी है कि राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक तौर पर वैध था। कोर्ट ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी था और संविधान के सभी प्रावधान जम्मू-कश्मीर में भी लागू होंगे।

Share
Leave a Comment