नैनीताल। भवाली के पास पावन कैंची धाम के आसपास स्थल विकास के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार ने तैयार करवाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर ये प्रस्ताव फॉर कंसलटेंट के सहयोग से पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट को टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) की संस्तुति के लिए लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा कर वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।
बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ वर्षों से लाखों तक पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण सुविधा विस्तार के साथ ही पार्किंग की जरूरत महसूस होने लगी है। मानसखंड मंदिर माला प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद शासन स्तर पर अनुबंधित फॉर कंसलटेंट को प्रोजेक्ट निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। एक अनुमान के अनुसार वीकेंड पर करीब 20 हजार श्रद्धालु कैची धाम पहुंच रहे हैं। अन्य दिनों में चार से पांच हजार तीर्थ यात्री आ रहे हैं, जिनमें ज्यादातर युवा हैं। ये यात्री देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में धाम में आकर बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कैंची धाम का मूल आश्रम उसी स्वरूप में रहेगा और आसपास श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए योजना बनाई गई है, जिसमें आश्रम के व्यवस्थापकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चाहते हैं कि स्थल विकास के कार्य में तेजी लाएं। इसके लिए उन्होंने डीएम नैनीताल को दिशा निर्देश भी दिए हैं। डीएम वंदना चौहान ने स्वयं वहां जाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार की भी योजना
उत्तराखंड सरकार ने मानसखंड तीर्थ स्थलों के विकास मैप में पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस एयरपोर्ट के विस्तार से यहां एयर बस के रुकने और उनकी नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। अभी यहां या तो छोटे विमान आ रहे हैं या फिर लिंक उड़ाने चल रही हैं।
टिप्पणियाँ