France: PM Modi की इच्छा हुई पूरी, सेर्गी में लगी संत कवि तिरुवल्लुवर की भव्य प्रतिमा

मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि फ्रांस में सेर्गी शहर में मूर्ति की स्थापना दोनों देशों के साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक खूबसूरत सबूत

Published by
WEB DESK

भारत की संस्कृति में संत कवियों की एक लंबी श्रृंखला है। सूरदास, तुलसीदास, कबीर जैसे ही संत कवियों की श्रेणी में संत कवि तिरुवल्लुवर का नाम आता है। तमिलनाडु में अवतरित हुए इन्हीं संत कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा अब यूरोप के सुप्रसिद्ध देश फ्रांस में स्थापित हुई है। फ्रांस ही नहीं यह भारत के लिए भी बहुत गर्व की बात है। यह प्रतिमा फ्रांस में स्थापित हो, ऐसी इच्छा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की थी ​जो कल पूरी हुई है।

रविवार को फ्रांस में तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण बहुत धूमधाम से सम्पन्न हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे दोनों देशों के साझा सांस्कृतिक रिश्तों का खूबसूरत प्रमाण कहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की अपनी पिछली यात्रा में इच्छा जताई थी कि फ्रांस में संत कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित की जाए। उनकी इसी इच्छा की अब पूर्ति हुई है।

Representational Image

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया है ​कि गत 13 जुलाई को बैस्टिल दिवस परेड के अवसर पर पेरिस गए प्रधानमंत्री मोदी ने इच्छा व्यक्त की थी कि उस देश में संत कवि तिरुवल्लुवर की मूर्ति की स्थापना हो तो खुशी मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के मन की उस चाह को फ्रांस सरकार ने पूरा किया है।

फ्रांस में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा की स्थापना पर खुशी व्यक्त करते हुए, मोदी ने एक्स पर लिखा है कि फ्रांस में सेर्गी शहर में मूर्ति की स्थापना दोनों देशों के साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक खूबसूरत सबूत है। वहां ज्ञान के प्रतीक के तौर पर तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित की गई है। तिरुवल्लुवर का लिखा दुनियाभर में लाखों लोगों में प्रेरणा भरता है।


फ्रांस में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा की स्थापना पर खुशी व्यक्त करते हुए, मोदी ने एक्स पर लिखा है कि फ्रांस में सेर्गी शहर में मूर्ति की स्थापना दोनों देशों के साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक खूबसूरत सबूत है। वहां ज्ञान के प्रतीक के तौर पर तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित की गई है। तिरुवल्लुवर का लिखा दुनियाभर में लाखों लोगों में प्रेरणा भरता है।

भारत के विदेश मंत्री ने भी अपने संदेश में कहा है कि यह मूर्ति लोगों को तिरुवल्लुवर के सद्विचारों पर चलने की प्रेरणा देगी। यह प्रतिमा दोनों देशों के बीच एक लंबे समय से कायम सांस्कृतिक संबंधों की प्रतीक है। इस प्रतिमा से दुनिया में यही संदेश जाएगा कि भारत-फ्रांस सच्चे दोस्त हैं।


इससे पूर्व फ्रांस स्थित भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने ट्वीट करके प्रतिमा के अनावरण के बारे में बताया था। यह प्रतिमा फ्रांस की राजधानी पेरिस के निकट सेर्गी शहर में स्थापित की गई है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सेर्गी शहर के महापौर जीनडॉन, भारत के पुदुच्चेरी केन्द्र शासित राज्य के मंत्री के लक्ष्मीनारायण व कई अन्य अधिकारी और भारतभक्त मौजूद थे।

तमिलनाडु के अवतरित हुए संत कवि तिरुवल्लुवर के अनेक भक्ति पदों की रचना की। उनके द्वारा लिखे ग्रंथ आज भी दक्षिण भारत में घर—घर में बड़े भक्तिभाव के साथ पढ़े जाते हैं। अनेक विश्वविद्यालयों में संत तिरुवल्लुवर पर शोधपीठ स्थापित की गई हैं। संत कवि तिरुवल्लुवर ईसा पूर्व पहली शताब्दी में जन्मे थे।

Share
Leave a Comment