नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। यह चुनाव 21 दिसंबर को होंगे और उसी दिन नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। बीते शनिवार को निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। निर्वाचन अधिकारी जस्टिस (रिटायर्ड) एम एम कुमार के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मतदान, मतगणना और नतीजों की घोषणा एक ही दिन होगी। चुनाव के नतीजे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित रिट याचिका के नतीजे पर निर्भर होंगे।
जानकारी के मुताबिक भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव आमसभा की विशेष बैठक के दौरान होंगे और 7 अगस्त को बनाई गई मतदाता सूची के अनुरूप होंगे। बयान में यह भी कहा गया है, WFI के चुनाव पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 11 अगस्त को रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से 12 अगस्त को चुनाव नहीं हो सके। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटा दी है। अब चुनाव की प्रक्रियाएं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 21 दिसंबर को होंगी। इसके नतीजे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका के नतीजे के मुताबिक घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि इस समय भारतीय वुशू महासंघ के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुआई में IOA की तरफ से गठित तदर्थ समिति WFI के दैनिक काम का संचालन कर रही है। खेल मंत्रालय ने बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले महासंघ को निलंबित कर दिया था।
टिप्पणियाँ