बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी बना दिया है। उन्होंने रविवार को लखनऊ में पार्टी की बैठक में अपने फैसले का ऐलान किया। मायावती ने पार्टी नेताओं को लोकसभा की तैयारियों में जुटने का आदेश देते हुए ये स्पष्ट किया कि उनके बाद पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी चीफ ने सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सभी राज्यों के नेताओं को बुलाया है। इसके बाद आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। आकाश आनंद अभी पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। वह 6 साल से वह राजनीति में हैं। हालांकि, उनके राजनीति में पदार्पण के बाद से बीएसपी की हालत लगातार गिरी ही है। 2017, 2019 और 2022 तीनों ही चुनावों में बीएसपी की करारी हार हुई। हालांकि, फिर भी मायावती को भरोसा है कि आकाश उनकी विरासत को संभाल सकते हैं। हाल ही में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी यूपी की तरह प्रतिबंध होगा हलाल मार्का, धामी सरकार कर रही मंथन
कौन हैं आकाश आनंद
गौरतलब है कि आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। गुरुग्राम से स्कूलिंग करने वाले आकाश आनंद की आगे की पढ़ाई लंदन से हुई है। लंदन से एमबीए करने के बाद आकाश आनंद वापस भारत आए और साल 2017 में राजनीति में पदार्पण किया था। उस दौरान मायावती ने विशाल रैली करके अपने भतीजे को लॉन्च किया था।
बहरहाल मायावती द्वारा आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद सियासी गलियारों में उनकी सांगठनिक क्षमता पर बहस छिड़ गई है। जानकारों का कहना है कि अभी 6 साल ही हुए हैं आकाश आनंद को राजनीति में आए हुए, लेकिन उन्हें पार्टी का उत्तराधिकारी बनाना क्या सही होगा। लोग पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, इसके पीछे की मंशा साफ नजर आती है कि मायावती आकाश आनंद को क्रिकेट की भाषा में कहें तो भविष्य की राजनीति के लिए प्रैक्टिस मैच देना चाहती हैं।
टिप्पणियाँ