देहरादून। देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया और मोदी जी इसे संवार रहे हैं। गृह मंत्री यहां आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी इस बात की है कि इस छोटे से पहाड़ी राज्य में कितनी अधिक संभावनाएं हैं ये मुख्यमंत्री धामी और उनकी टीम ने सामने रखते हुए निवेशकों को आकर्षित किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने पिछले 6 सालों में जिस तरह से प्रगति की है वो अचंभित करती है, जिस तरह से धामी सरकार ने यहां के विकास का रोड मैप बनाया है, वो तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में पर्यटन, तीर्थाटन, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यहां तीन लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के लिए एमओयू साइन होना एक उत्साह को दर्शाता है।
अमित शाह ने सिलक्यारा टनल से श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार की बार-बार प्रशंसा की और कहा कि बड़ी विनम्रता से सीएम धामी ने टनल बचाव का श्रेय केंद्र को दिया, लेकिन हकीकत यही है राज्य सरकार ने ये काम किया और पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य डबल इंजन की सरकार की वजह से यहां निवेशकों ने अपना उत्साह दिखाया है। सीएम ने कहा कि देश-विदेश से आए निवेशकों को देव भूमि में आस्था है। उन्हें हमने भी विश्वास दिलाया है और प्रधानमंत्री मोदी ने भी विश्वास दिलाया है कि उत्तराखंड में ईश्वर कृपा से कारोबार फलता फूलता है। इस अवसर पर सीएम धामी ने आए हुए विभिन्न देशों के राजदूतों का आभार प्रकट किया और निवेशक अतिथियों का भी धन्यवाद किया। समापन के अवसर पर धामी सरकार के सभी मंत्रियों, क्षेत्रीय सांसदों, विधायकों का भी आभार प्रकट किया।
टिप्पणियाँ