कौन होगा MP का CM? मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर शिवराज सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

शिवराज सिंह के बयान के बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

Published by
Manish Chauhan

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है, लेकिन अभी तक साफ नहीं हुआ है कि सीएम कौन होगा। इसी बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान आया है। उसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद को लेकर उम्मीद छोड़ दी है।

दरअसल राघौगढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा था कि मामा और भैया का जो पद है, वो दुनिया में किसी भी पद से बड़ा है। इससे बड़ा पद कोई नहीं है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब एमपी में सीएम की सीट किसे मिलेगी, इस पर मंथन का दौर चल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ‘न तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और न ही अब हूं। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।’ शिवराज सिंह ने समर्थकों के लिए वीडियो जारी करते हुए कहा कि मोदी जी हमारे नेता हैं, उनके साथ काम करने पर हमने हरदम गर्व और आनंद का अनुभव किया है।  बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस 66 पर सिमट गई है। अन्य को 1 सीट पर जीत मिली है।

Share
Leave a Comment